भले ही आपके घर की स्थिति कैसी भी हो लेकिन मन में हौसला और हिम्मत है तो आप कुछ भी करने की ताकत रहते हैं, कड़ी मेहनत और लगातार परिश्रम की बदौलत किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस पंक्ति को चरितार्थ किया है हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पच्छाद उपमंडल के तहत आते वागपशोग पंचायत के निचला पांनवा निवासी शशिकांत शर्मा ने।
बिजली बोर्ड में सहायक लाइनमैन के शशिकांत शर्मा ने दिन रात कड़ी मेहनत कर सिविल जज की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह भी बता दें कि शशिकांत शर्मा पच्छाद उपमंडल के सराहां बार एसोसिएशन से ताल्लुक रखने वाले पहले जज बने हैं। उनकी यह सफलता इस वजह से और भी खास हो जाती है क्योंकि उन्होंने बिना कोइ कोचिंग लिए ही यह परीक्षा पास की है।