शूलिनी मेले के दौरान सोलन में धारा-144 लागु, इसी बीच आज बहन से मिलने पहुंचेंगी मां शूलिनी

Sharing is caring!

सोलन: मां शूलिनी मेले के प्रथम दिन लोगों की भीड़ पर काबू पाने के लिए आज दस बजे से दोपहर तीन बजे तक धारा 144 लागू होगी। इसमें सबसे अधिक पुलिस बाजारों में तैनात की जाएगी। दोपहर दो बजते ही माता की पालकी प्राचीन मां शूलिनी पीठ्म की ओर रवाना होगी। माता की यात्रा में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित मंदिर के पुजारी और मां के कल्याणे शामिल होंगे। अन्य लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

मां शूलिनि की यात्रा के चलते शुक्रवार को सुबह दस बजे के बाद दुकानें नहीं खुलेंगी। सभी बाजारों समेत मालरोड के अधिकतर व्यापारी तीन बजने के बाद ही दुकानें खोलने पर विचार कर रहे हैं। सुबह 10 बजते ही दुकानें बंद करवाने को लेकर पुलिस बल बाजारों का निरीक्षण करेगा। इसमें 10 बजे के बाद खुली दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने वीरवार शाम को ही मां शूलिनी मेले का लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। शहर के कारोबारियों सहित लोगों में मां के मेले को लेकर चर्चा का माहौल बना रहा। गंज बाजार में बने मां शूलिनी अपनी बहन के पास दो रातें बिताने के बाद रविवार को शाम करीब पांच बजे अपने स्थान की ओर रवाना होंगी। बीते वर्ष भी लोगों की भीड़ रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई थी। कोरोना की भेंट चढ़े मां शूलिनी मेले में इस वर्ष भी उत्सव के फीका रहने से लोग मायूस हैं।