शिमला: स्क्रब टाइफस से पीड़ित 19 वर्षीय लड़की की आईजीएमसी में मौत

Sharing is caring!

कोरोना के बीच इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में स्क्रब टाइफस से पीड़ित एक लड़की की मौत हो गई है। अस्पताल में इस बीमारी से यह पहली मौत है। लड़की की मौत के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। मंडी की रहने वाली 19 साल की लड़की को पिछले महीने अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। यहां पर यह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था लेकिन गंभीर अवस्था के चलते लड़की की मौत हो गई।