शिमला: लोअर बाजार सब्जी मंडी में सेब से ज़्यादा महंगा बिक रहा टमाटर

Sharing is caring!

शिमला: राजधानी शिमला की लोअर बाजार सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर सेब से भी महंगा बिक रहा है। जहां रॉयल और गोल्डन सेब की कीमत 40 रुपये किलो है वहीं हिम सोना और हाई ब्रीड टमाटर का 60 रुपये प्रतिकिलो तक बिका रहा है।
शहर के उपनगरों में टमाटर 70 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। सेब के सबसे बड़े उत्पादक जिले शिमला में टमाटर के आगे सेब की चमक फीकी पड़ गई है। टमाटर की कम आमद के कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंडी में 60 से 70 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर के मुकाबले सेब 40 से 50 रुपये प्रति किलो उपलब्ध है। शिमला की ढली मंडी में मध्यम आकार का सेब 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि गुणवत्ता के आधार पर सेब का रेट ज्यादा भी है।  ताजा माल कम दाम में आसानी से उपलब्ध हो रहा है। लेकिन लोकल टमाटर की फसल खत्म होने को है। बीते दिनों भारी बारिश के बाद नासिक और बंगलूरू के टमाटर की फसल भी खराब हो गई है। कृष्णा फ्रूट एंड वेजीटेबल एसोसिएशन लोअर बाजार सब्जी मंडी के अध्यक्ष सतपाल शर्मा पिंटू ने बताया कि इन दिनों शिमला के टुटू के साथ लगती बागी, धमून, चनोग, बायचड़ी, गलोट, कंडा, रामपुर क्योंथल से टमाटर पहुंच रहा है। चंडीगढ़ और दिल्ली में टमाटर का होलसेल रेट 42 से 43 रुपये है। लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर 45 से 50 रुपये किलो थोक रेट पर बिका। मांग के मुकाबले आपूर्ति काफी कम है। जल्द टमाटर के रेट कम होने की संभावना नहीं दिख रही।