शिमला में रानी झांसी पार्क के पास 2 गुटों के बिच चले लात घुसे, पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया थाने

Sharing is caring!

रानी झांसी पार्क के पास 2 गुटों में झड़प हो गई, जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे तो वहां पर अन्य गुट के कुछ युवक भी मौजूद थे, ऐसे में दोनों गुटों के बीच आपस में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवकों को पकड़ कर सदर थाना ले जाया गया। देर शाम तक युवकों से पुलिस पूछताछ जारी रही। गौर रहे कि इससे पहले रिज मैदान में भी कई युवक हुड़दंग मचाते हुए नजर आए हैं। हालांकि पुलिस ने हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की है। आखिर इस हुड़दंग के पीछे क्या कारण रहा है, इसका असली पता तो पुलिस द्वारा युवकों से की जा रही पूछताछ के बाद ही चल पाएगा।