हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के घंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग-205 के बंद पड़े हिस्से को एक सप्ताह के भीतर खोल दिया जाएगा। जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को सुबह घंडल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग को एनएच पर बैली ब्रिज लगाने के सख्त निर्देश दिए। एनएच पर 180 फुट लंबा वैली ब्रिज लगाया जाएगा। इसका काम रात-दिन चलेगा। बैली ब्रिज से एक तरफा ही वाहन गुजरेंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इसका कार्य शुरू करने को कहा है। इस दौरान मंत्री ने घंडल पंचायत के प्रधान हरिनंद ठाकुर और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्या उठाई। मंत्री ने ग्रामीणों से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए सहयोग करने की अपील की। ग्रामीणों ने उन्हें एनएच के धंसने से पेश आ रही समस्या बताई। मंत्री ने सुबह साढ़े 10 बजे घंडल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विभाग को बैली ब्रिज का कार्य तुरंत शुरू करने के आदेश दिए। इस मौके पर लोनिवि के ईएनसी डीएस डहर, एसई सुरेश कपूर, एनएच के परियोजना निदेशक एसके शर्मा, लोनिवि के एक्सइएन मान सिंह, एसडीओ नवीन कौंडल मौजूद रहे।
एनएच-205 घंडल में 13 सितंबर को डंगा धंसने से लोअर हिमाचल के लिए यातायात पूरी तरह से बंद हो गया था। प्रशासन और लोनिवि को इस मार्ग के विकल्प के रूप से बंगौरा-कोहबाग-पनेश-घणाहट्टी होकर करीब 21 किमी के अतिरिक्त वाले रूट से होकर लंबे रूट से बसों को भेजना पड़ रहा है। लोअर हिमाचल से शिमला के लिए बंगौरा-कालीहट्टी, नालहट्टी-घणाहटटी से वाहन भेजे जा रहे हैं। पक्की बावड़ी-शकराह सेदन-सोलह मील सड़क को लोनिवि के धामी डिविजन ने छोटे वाहनों के लिए शुरू किया था।
जल शक्ति मंत्री के आदेशों के बाद लोनिवि के मेकेनिकल डिविजन शिमला ने ब्रिज निर्माण के लिए दोनों ओर से मशीनें लगाकर मजबूत आधार बनाने का काम सुबह 12 बजे ही शुरू कर दिया। धामी डिविजन के अधिशासी अभियंता मान सिंह देर शाम तक मौके पर डटे रहे। कहा कि पुल निर्माण को सामान मंडी मंगवा लिया है, मिक्सर आदि के पहुंचते ही पुल निर्माण का कार्य रविवार को शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर बैली ब्रिज तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नेशनल हाइवे अथारिटी को क्षतिग्रस्त एनएच को बहाल करने के लिए अलग से डंगे लगाने का कार्य जारी रखने को कहा है।