शिमला घूमने आए उत्‍तर प्रदेश के पर्यटकों से धोखाधड़ी, फर्जी हॉलीडे पैकेज के नाम पर 1.50 लाख की ठगी

Sharing is caring!

राजधानी शिमला घूमने आए उत्तरप्रदेश की दंपती से हॉलीडे पैकेज के नाम पर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला सामने आया है। दंपती से एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई है। हैरानी की बात है कि ठगी की इस घटना को अंजाम देने वाले भी ट्रेवल एजेंट ही हैं।
शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के नामजद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता यूपी निवासी हबीब अहमद दो अगस्त को पत्नी संग शिमला घूमने आए थे। शाम पांच बजे मालरोड लिफ्ट के पास घूमते वक्त उन्हें एक युवक मिला। होटल का एजेंट बताकर दंपती से कहा कि उनके होटल का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर वह हॉलीडे पैकेज पर लक्की कूपन दे रहे हैं। कार्ड को स्क्रैच करने पर आकर्षक उपहार मिलेगा। दंपती ने भी लक्की कूपन ले लिया। इसके बाद एजेंट दंपती को एक प्रतिष्ठित होटल में ले गया। वहां पर अन्य दो लोगों ने दंपती को एक विशेष हॉलीडे पैकेज देने का हवाला देकर कहा कि विकेशन क्लब कंपनी की 10 साल की सदस्यता के लिए एडवांस में कुछ रकम का भुगतान करना होगा। दंपती झांसे में आ गए और एक लाख 50 हजार रुपयों का भुगतान कर दिया। इस बीच दंपती को पता चला कि इस तरह की कोई कंपनी नहीं है। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने सात सितंबर को पर्दाफाश किया था। पंजाब के मोहाली की दंपती 28 अगस्त को शिमला घूमने आए थे। होटल का एजेंट बताकर इस दंपती से भी शातिरों ने हॉलीडे पैकेज के नाम पर 1 लाख 40 हजार रुपयों ऐंठ लिए थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी नितेश कुमार यादव (29) जिला बांका बिहार, रजनीकांत पांडे (25) जिला गाजीपुर यूपी, अरुण चौधरी (27) उत्तरी दिल्ली, अमरीश दुबे (27) जिला बोकारो झारखंड, निष्ठा कुमारी (27) जिला हजारी झारखंड न्यायिक हिरासत पर चल रहे हैं