शिमला के गुम्मा स्थित अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज परिसर में अध्यापकों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों के अनुसार 2019 में उनके कॉलेज में इलेक्ट्रिकल ब्रांच की शुरुआत की गई थी लेकिन आज तक इलेक्ट्रिकल की फैकल्टी उनके लिए नहीं की गई है ऐसे में छात्र पढ़ाई करे तो कैसे? वहीँ इलेक्ट्रॉनिक्स की फैकल्टी 15 सितम्बर से कॉलेज नहीं आ रही है। जिसके लिए वे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन उन पर धरने को ही ख़त्म करने का दबाव बना रहा है। कॉलेज छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएँ।

जानकारी देते हुए कॉलेज के एक छात्र दीक्षित रस्तोगी ने बताया कि कैसे उनका तकनीकी कॉलेज अध्यापकों के अभाव में ही चल रहा है। ऐसे में छात्र बिना अध्यापकों के कैसे पढ़ाई करे? दीक्षित के अनुसार छात्रों के धरने का मकसद इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विभाग में अध्यापकों की कमी को पूरा करना ही है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन उन पर धरना ख़त्म करने का डबाव बना रहा है और पुलिस को बुलाने की भी धमकी दी जा रही है उन्होंने बताया कि कॉलेज में 2019 में इलेक्ट्रिकल ब्रांच का शुभारम्भ हुआ था लेकिन आज तक इलेक्ट्रिकल की फैकल्टी उनके पास नहीं है। वहीँ इलेक्ट्रॉनिक्स की फैकल्टी 15 सितम्बर से कॉलेज नहीं आ रही है। उन्होंने कॉलेज छात्रों की की ओर से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें अध्यापक उपलब्ध करवाए जाएँ।