विधानसभा चुनावों में भाजपा का चेहरा सीएम जयराम ठाकुर: भाजपा

Sharing is caring!

प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो सीएम होता है, वही चेहरा होता है, हमारा चेहरा सीएम जयराम ठाकुर हैं। आगामी विधानसभा चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन वर्ष 2022 में सीएम कौन होगा यह भविष्य बताएगा। शुक्रवार को धर्मशाला सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में विपक्ष कई गुटों में विभाजित है। कांग्रेस पार्टी के नेता हर विषय पर अलग-अलग बयान देते हैं और हर नेता की अलग-अलग सोच है। विपक्ष के नेता न तो मन और न ही तन से इकटठा हैं। कई गुटों में विभाजित कांग्रेस, भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है, भाजपा का संगठन निचले स्तर तक मजबूती से खड़ा है, ऐसे में भाजपा के लिए कांग्रेस कहीं कोई चुनौती नहीं है।

बढ़ती महंगाई पर उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है और यह सरकार के भी ध्यान में है। कोरोना काल में कुछ वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैश्विक स्तर पर तय होती हैं, प्रदेश सरकारों का इन पर ज्यादा नियंत्रण नहीं होता। कुछ स्वार्थी लोगों ने कोरोना काल का फायदा उठाकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दिया है, अब सरकार कोरोना से फ्री हुई है और जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों में कमी आएगी। भाजपा की ओर से अभी उपचुनाव हेतू प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हैं और न ही भाजपा वर्किंग ग्रुप की बैठक में ऐसा कोई एजेंडा है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियां घोषित करने उपरांत प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, उसमें नामों पर विचार होगा और पैनल केंद्र को भेजा जाएगा, जिसका नाम केंद्र तय करेगा, वो पार्टी का प्रत्याशी होगा, जिसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्य करेगी।

भाजपा नेताओं को लेकर सामने आ रहे गुमनाम पत्र विकृत मानसिकता का उदाहरण हैं। भाजपा इसकी जांच करवा रही है कि यह गुमनाम पत्र कौन लिख रहा है, दोषी पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई भी होगी। चुनावों के मद्देनजर बंदिशें नहीं हटाई, बल्कि प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी आई है। लोगों की रोजी-रोटी और समस्याओं को देखते हुए बंदिशों को हटाया गया है, इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं है और चुनाव की तिथियां चुनाव आयोग तय करता है।