लाहौल स्पीति में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, मुख्यमंत्री के काफिले को दिखाए काले झंडे

Sharing is caring!

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को लाहौल के यूरनाथ में काले झंडे दिखाए। लाहौल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जब जनसभा को संबोधित करने के बाद उदयपुर से केलांग की तरफ आ रहे थे तो इस दौरान केलांग के समीप यूरनाथ में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की।

लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस के पदाधिकारी पिछले 26 दिनों से घाटी में चल रही डॉक्टरों की कमी को लेकर जिला मुख्यालय केलांग में धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

लिहाजा धरने पर बैठे युवाओं ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को यूरनाथ के पास काले झंडे दिखाए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अगर अब भी लाहौल स्पीति में खाली पड़े डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के पद नहीं भरे गए तो इसका अंजाम और भी भयानक होगा।