सोलन : नालागढ़ में पिछले चार दिन से लापता ड्राइवर का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले चालक दीपक ट्रक लेकर नालागढ़ की तरफ गया था।

ट्रक चालक सोलन के चंबाघाट का रहने वाला था। वह अपनी माँ का इकलौता बेटा था। कुछ वर्ष पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिस दिन वह नालागढ़ गया उसी दिन देर शाम उसका मोबाइल स्विचऑफ आ रहा था। जिसके चलते ट्रक मालिक भी नालागढ़ उसकी तलाश में गया।