रोहडू:- पुलिस नें क्षेत्र में नशें के कारोबार से जुडें लोगों पर शिकंजा कसनें व नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार सफलता हासिल कर रही हैं। इस मुहिम के तहत पुलिस नें मंगलवार रात पुलिस थाना रोहरू के अंतर्गत मुख्य आरक्षी मनोज कुमार अन्वेषणाधिकारी डिटेक्शन सैल शिमला नें रोहरू के एसीसी पार्क कें पास एक विशेष टीम के साथ यातायात चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में भागते हुए क़ाबू किया तथा तलाशी के दौरान उनसे पुलिस ने इन दों संधिग्धों सें 896 ग्राम चरस (भाँग) बरामद करतें हुए गिरफ्तार किया हैं।
चरस की इस खेप के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनमे एक 22 वर्षीय है जो गाँव चढोटी डाकघर क़ाथली तहसील चिड़गाँव का रहने वाला है व दूसरा 23 वर्षीय है जो गाँव गोकसवाड़ी डाकघर गांवसारी तहसील चिड़गाँव का है। डीएसपी रोहडू सुनील नेगी नें मामले की पुष्टि करतें हुए बताया कि इस मामलें ने पुलिस नें दो आरोपियों को गिऱफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया हैं। वहीं पुलिस मामलें की गहन छानविन में जुट गई हैं।