रोचक रहेगा अर्की का चुनावी संग्राम,संस्था की तेज गतिविधियों से गरमाया मौहाल

Sharing is caring!

अर्की, राजन

अर्की विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे के बाद अर्की में सियाशी पारा फिर तेज हो गया।कार्यक्रम के दौरान जहां पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और पूर्व प्रत्याशी रत्न सिंह पाल मुख्यमंत्री के साथ इक्कठे एक मंच साँझा करते दिखे वहीं पूर्व विधायक ने मंच से अपना दुखड़ा भी रोया,उन्होने पूर्व प्रत्याशी पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और खुद की भी प्रताडना के भी आरोप लगाये,तो मुख्यमंत्री ने भी इस बात को गंभीरता से महसूस किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें अर्की कल्याण संस्था एक समाजिक संगठन है जो अर्की क्षेत्र में पूरी समाजिक और राजनितिक गतिविधियों में शामिल है। यह संगठन लगातार गोविंद राम शर्मा के लिए टिकट कि मांग करता चला आ रहा है इस संगठन के द्वारा दाडलाघाट,परगना मलौण,परगना रामपुर में विशाल कार्यक्रमों के अलावा कुनिहार,भुमती,बलेरा,कसलोग, मांगल,पलानिया व मांजू में कार्यक्रम करने के बाद लगातार नुक्कड़ बैठकों का दौर जारी है और क्षेत्र में लगातार सक्रिय है।

मुख्यमंत्री के अर्की दौरे के बाद अर्की कल्याण संस्था की कोर कमेटी ने 15 अगस्त को अर्की में बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की फीडबैक ली गई।अर्की कल्याण संस्था ने फिर से बड़े नेताओं की क्षेत्र में नींदे उडा दी है और अपने 29 अगस्त को तय महापंचायत कार्यक्रम की तैयारियाँ भी शुरु कर दी है। माना जा रहा है अर्की में इस बैठक का आयोजन भी आगामी चुनावी रणनीती का ही एक हिस्सा है।संस्था लगातार गोविंद शर्मा को सशक्त उम्मीदवार बताकर फील्ड सजाने की तैयारियों में लगी है।

गोविंद राम शर्मा के लिए कई वरिष्ठ नेता जैसे संस्था के संयोजक अमर नाथ कौशल,भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला परिषद सदस्य अमर सिंह ठाकुर,भाजपा नेत्री एवं जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,सुरेन्द्र ठाकुर, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष बालक राम शर्मा,वरिष्ठ नेता जीतराम ठाकुर,नरेश चौधरी,नरेश गौतम, रामपुर परगना से भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत सिंह ठाकुर,ज्वाला प्रसाद कौशल, शंकर लाल ठाकुर,नारायण दास शास्त्री,रामकुमार शास्त्री,महिंद्र कुमार पूर्व प्रधान,राजेश शर्मा,खेमराज शर्मा(सोनू),परगना मलौण से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधान हरदेव कौशल,युवा नेता योगेश शर्मा बीडीसी सदस्य,युवा नेता बृजलाल शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत सौर,संतराम शर्मा, युवा नेता यशपाल ठाकुर व दीप चौधरी,वेदराज शर्मा,नीमचंद शर्मा,भगत राम,
परगना सिंधूर्थ से कूंतराम चौधरी,लता निरंकारी पूर्व प्रधान,बृजलाल निरंकारी,पेंशनर्ज संघ के वरिष्ठ नेता बृज लाल ठाकुर,गौरीदत्त शर्मा,नरेश कुमार(फ़ौजी),हरिकिशन(फ़ौजी)
कुनिहार से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओपी भारद्वाज, सुरेश जोशी,श्यामानंद शांडिल,मनीराम और ओम प्रकाश गर्ग,वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी आरपी जोशी,अर्की से भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज, पूर्व प्रधान परमिंद्र ठाकुर,पलानियां पंचायत से प्रधान यशवंत ठाकुर के साथ अनेकों कार्यकर्ता इस मुहिम से जुड़कर लगातार टिकट कि मांग कर रहे है और क्षेत्र में नुक्कड़ बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ने में सक्रिय है।