राजनीति के चक्कर में महिलाओं व प्रतिभा सिंह पर गलत टिप्पणी कर गए भाजपा विधायक

Sharing is caring!

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के द्रंग से भाजपा विधायक जवाहर सिंह ठाकुर चुनावी समय में महिलाओं को लेकर अजीबोगरीब बात कह गए। यह बात उन्होंने प्रतिभा सिंह पर ज़ुबानी हमला करते हुए कही।

दरअसल भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर मंडी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहते हैं कि “हमारी माताएं बहने, जिनका पति इस श्रृष्टि में नहीं रहते हैं, वो कम से कम एक साल तक मातम मनाते हैं. अब हमें पता नहीं है कि राजदरबार के लोग है…कैसें हैं, वो तो रामपुर बुशहर की रानी है और हमारी दो बार की सांसद रही हैं. ऐसे क्या आफत आ गई है कि उनको..सारे नियम छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए उतरी हैं. हालांकि, ये तो उनकी पार्टी ही जानें” लेकिन हमें सौभाग्य मिला है कि मंडी से सीएम जयराम ठाकुर बना है.

महिलाओं और प्रतिभा सिंह पर इस तरह की टिप्पणियां अक्सर होती रहती हैं लेकिन यह बात सभी को सबसे पहले जाननी होगी कि सभी की मृत्यु निश्चित है और परिवार में किसी का भी जाना हर किसी के लिए दुखदायी होता है खासकर पत्नी के लिए। ऐसे में यदि एक महिला सामाजिक ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती है तो समाज को उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए जबकि इस तरह के ब्यान से झलकता है कि समाज में आज भी महिलाओ के प्रति कितना सम्मान है, और वह ब्यान भी जब किसी चुने हुए प्रतिनिधि का हो तो समझिये कि इस तरह की टिप्पणियां आसपास के लोगों के दिमाग पर क्या प्रभाव डालती हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने जवाहर ठाकुर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह हैं भाजपा के विधायक जवाहर ठाकुर, जिनके संस्कार और मानसिकता नारी विरोध से ग्रस्त हैं. मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में इस तरह की शब्दावली का प्रयोग और मुख्यमंत्री जी का मौन रहना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. विक्रमादित्य सिंह ने आगे लिखा कि जो दर्द हमारे परिवार को हैं, वह हम ही जानते हैं, पर महिलाओं और बेरोज़गार युवाओं का दर्द भी कुछ कम नहीं हैं, जिन्हें महंगाई की मार झेलनी पड़ रहीं हैं, जिनके लिए प्रतिभा सिंह मैदान में उतरी हैं.