जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के सोलन सनौरा छेला मार्ग पर तड़के 4 बजे के करीब पिकअप एचपी 16-4084 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। हादसा राजगढ़ उपमंडल के जघेड़ बाग में हुआ। राजगढ़ पुलिस ने मामले में पहुंचकर घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के सहयोग से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अभी भी यह संशय बना हुआ है कि एक व्यक्ति लापता है या नहीं, क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि पिकअप में शायद चार लोग सवार थे।
इनमें से दो लोगों की मौत हुई हैं तथा एक घायल को राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में अनिल कुमार निवासी रेडी गुसांन तथा रिशु निवासी भागयानी घाटी शामिल हैं। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। बताया जा रहा है कि जघेड़ बाग में तीखे मोड़ पर पिकअप 300 फीट से ज्यादा गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया है, इसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी बलदेव सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं।जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने हादसे की पुष्टि की है।