हिमाचल प्रदेश में ऊपरी शिमला में सेब पर स्प्रे का काम चल रहा है। बागवान बड़ी उम्मीदों से हर बार की तरह सेब के बढ़ने का इंतज़ार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने इस बीच आने वाले 05 दिनों तक हिमाचल में भारी बारिश और आंधी का अनुमान जताया है जिससे बागवानों को डर भी सत्ता रहा है कि कहीं फिर से उनकी फसल बर्बाद न हो जाए। बीते दिनों भारी बर्फ़बारी और ओलवृष्टि ने बागवानों को भारी नुक्सान पहुंचाया है और सरकार से भी कोई राहत न मिलने से अब सरकार पर से भी उम्मीद टूट चुकी है।
जुब्बल के बागवान अजय ने बताया कि बागवान 2020 के मुकाबले फसल काफी अच्छी हो रही है हालांकि बागवानों को इस बार काफी नुक्सान झेलना पड़ा है। बेमौसम बर्फ़बारी और ओलावृष्टि से बागवानो को काफी नुक्सान हुआ। और कुछ दिनों पहले आये तूफान ने भी बागवानों का काफी नुक्सान किया जिससे काफी पेड़ गिरे।
बागवान अनुज का कहना है कि इस बार 02 सालों के मुकाबले फसल काफी अच्छी है लेकिन हाल ही में हुई बर्फ़बारी और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ओलवृष्टि से सेब पर दाग लगे और भारी बर्फ़बारी से कई पेड़ भी टूट गए जिसकी भरपाई और मुआवज़ा सरकार ने नहीं किया। सेब के बागवानों को सरकार द्वारा कोई मदद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।
ज़ाहिर है कि अगर भारी बारिश और अंधड़ जैसा माहौल बनता है तो एक बार फिर बागवानों को नुक्सान झेलना पड़ सकता है लेकिन अगर इसी तरह चलता रहा तो लगातार नुक्सान झेलता बागवान अब किसके भरोसे बैठेगा क्योंकि सरकार ने झोली खाली होने का एलान कर दिया है। ऐसे में बागवान और सरकार अब क्या कदम उठाते हैं यह देखना अभी बाकी होगा।