मोबाईल चलाने से रोका तो आठवीं की छात्रा ने गुस्से में निगला ज़हर, मौत

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी क्षेत्र के एक गांव में माता-पिता ने तेरह साल की बच्ची को मोबाइल चलाने से रोका तो उसने जहर खा लिया। उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दायरा गांव में 13 वर्षीय आठवीं की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए परिजन जाहु ले गए।

जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोरंज अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह काम के लिए गए थे। दोपहर को जब खाना खाने के लिए घर आए तो उनकी बेटी को उल्टियां आ रही थी। बेटी को पूछा तो उसने बताया कि उसने जहरीले पदार्थ खा लिया है।

परिजन उसे अस्पताल के गए, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने से मना करते थे। इसके अलावा बेटी को किसी और के घर जाने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनकी बेटी जिद्द करती थी। डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पिता के बयान लेकर मामला दर्ज किया गया है।