मुख्य सड़क तक पहुँचने से पहले ही दे दिया बच्चे को जन्म, सुबह 5 बजे के आसपास हुई डिलीवरी

Sharing is caring!

हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार के गृह क्षेत्र पच्छाद उपमंडल की बाग पशोग पंचायत के रिसत्तर काटली गांव की एक दलित महिला ने सडक़ के अभाव में मुख्य सडक़ तक पहुंचने से पहले ही जंगल में बच्चे को जन्म दे दिया। इसी दौरान 108 एंबुलेंस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चे की सफलतापूर्वक डिलीवरी के दौरान उसकी नाल काटकर जच्चा-बच्चा को सराहां अस्पताल पहुंचाया।

बागपशोग की काटली गांव की एक महिला ने वीरवार सुबह जंगल में ही शिशु को जन्म दे दिया। प्रसूति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा महिला की सास ने काफी हिम्मत दिखाई। तडक़े सुबह 5 बजे के आसपास हुई डिलीवरी में 108 कर्मी भी मददगार साबित हुए। हालांकि ईएमटी व पायलट के पहुंचने से पहले प्रसूति हो चुकी थी, लेकिन ईएमटी ने मौके को संभाल कर नाल को अलग किया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि आदर्श विधानसभा क्षेत्र माने जाने वाले पच्छाद में इस तरह की तस्वीर सामने आई है। उधर पच्छाद के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि जच्चा व बच्चा को अस्पताल में दाखिल किया गया है। 108 में जच्चा व बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया था, दोनों ही स्वस्थ हैं।