मास्क भी नहीं छिपा सके स्कूल पहुंचे छात्रों की मुस्कान, बेहद खुश हुए छात्र

Sharing is caring!

सोमवार को 10 से 12 वीं तक के छात्र एक बार फिर खिलखिलाते चेहरों के साथ अपने स्कूल पहुंचे. उनके चेहरों का मास्क भी उनकी मुस्कान को आज छिपा नहीं पाया, सैनिटाइज़र की आदत भले ही उन्हें पड़ गई हो लेकिन इतने समय के बाद खुशनुमा माहौल में लौटने के बाद ज़ाहिर है वे झूम उठे होंगे। इस बीच बिग स्टोरी ने सोलन के गर्ल्स स्कूल का दौरा किया। इस दौरान काफी संख्या में छात्राओं ने अपने स्कूल में कदम रखा और अध्यापकों को भी उनसे क्लासरूम में गुज़रे समय का अनुभव साँझा करने का मौका मिला।

स्कूल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से सभी की सुरक्षा के लिए बेहतरीन इंतज़ामात किये और प्रवेश करने से लेकर क्लास में बैठने और बात करने से लेकर टिफ़िन शेयर करने तक पर नज़र रखी ताकि यह माहौल दोबारा न देखना पड़े.

स्कूल प्रधानाचार्या लक्ष्मी श्याम ने कहा कि बच्चों का ध्यान रखने के लिए हर तरीके से जागरूक भी किया जा रहा है। स्कूल में आने वाले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ एंट्री हो रही है। इसके अलावा परिजनों की सहमति से ही छात्र स्कूल बुलाये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए स्कूल और कक्षा का बहुत महत्त्व है लेकिन ऑनलाइन क्लास में सिर्फ सिलेबस पर ध्यान रखते हुए ही क्लास लगाई जाती है। इसलिए इस दौरान छात्रों का काफी नुक्सान हुआ है।