शिमला: प्रदेश में फिर तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है। पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने कहा कि अगर कोई मरकज से लौटा है तो वो आज शाम 5:00 बजे तक तमाम जानकारी पुलिस को दें, अन्यथा यदि इसके बाद कोई भी व्यक्ति तबलिगी जमात का पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 302 व 307 के तहत मामला दर्ज होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अन्य जगह तथा अन्य राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति को आज शाम 5:00 बजे तक अपनी तमाम जानकारी पुलिस को देनी है अन्यथा इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने साफ़ किया कि 14 अप्रैल तक प्रदेश भर में कर्फ्यू एवं लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता ने अब तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन के तहत महामारी को फैलने से रोकने का प्रदेश सरकार का सहयोग किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी इसी तरह से समाजिक दुरी के माध्यम से लोग अपने घरों में रहेंगे और कोरोना जंग को जीतेंगे।