हरिपुरधार || दीपांशु शर्मा
हरिपुरधार में एक ढाबे के मालिक गोपाल सिंह ठाकुर को मटर की बोरी में दर्जनों भारी भरकम पत्थर मिले हैं। गोपाल सिंह के अनुसार उन्होंने हाल ही में मटर की कुछ बोरियां व्यापार करने व बेचने के लिए मंगवाई। खरीदते समय वह बोरी को अंदर से चेक तो नहीं कर पाए व उन्होंने मटर की बोरियां राजगढ़ सब्जी मंडी में बेचने के लिए भेज दिए। वहां जब आढ़ती द्वारा बोरी खोली गई तो उसको देखकर गोपाल सिंह व आढ़ती दोनों के होश उड़ गए, मटर के बोरो में दर्जनों भर भारी-भरकम पत्थर मौजूद थे। गोपाल सिंह ने इसकी सूचना व्यापारी को भी दी जिससे वे मटर खरीद कर लाए थे, पर व्यापारी ने इस पर से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके पास भी मटर इसी तरह के हालत में आए थे, इस प्रकार हुई ठगी के कारण गोपाल सिंह को 15 से 20,000 रूपए का नुकसान हुआ है।
गोपाल सिंह के नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पाई पर वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसी ठगी ना हो। इसके लिए क्षेत्र मे सूचना देकर लोगों को सतर्क रहने की राय दे रहे है, उनका कहना है कि क्षेत्र में कुछ और लोगों के साथ भी ऐसी ठगी के मामले सामने आए हैं।