शाहपुर की विधायक और हिमाचल सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हिमाचल में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों पर चिंता ज़ाहिर की है। सरवीण चौधरी ने बताया कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों से चिंता लाजमी है मगर यहां घबराने की ज़रूरत नहीं है इसलिये क्योंकि चिकित्सा विज्ञान की मानें तो ये बीमारी कोई नई नहीं है, ये इससे पहले भी होती थी, मगर इन दिनों चूंकि प्रदेश कोरोना की जद्द में है लोगों की इम्युनिटी पर गहरा असर पड़ रहा है और ब्लैक फंगस उन्हीं लोगों को इफेक्ट कर रहा है जिन्हें या तो पहले कोरोना हो चुका है या फिर उनकी इम्युनिटी वीक है। मगर ब्लैक फंगस कोई कैंसर और इसके समकक्ष कई अन्य बीमारियों की तरह लाइलाज नहीं है, हिमाचल सरकार पूरी सजगता के साथ इस दिशा में अपना काम कर रही है और इस बीमारी से ग्रसित होने वाले लोगों का भी अस्पतालों में अच्छे से इलाज किया जा रहा है। इसका ऑपरेशन और इलाज संभव है, डॉक्टर्स हर हाल में ब्लैक फंगस से ग्रसित होने वाले लोगों का इलाज कर रहे हैं साथ ही हिमाचल सरकार इस इलाज को मुफ़्त में भी करवाने की दिशा में काम कर रही है।
