अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी पार्टी ने यूपी बीजेपी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharendra Pradhan) को यूपी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है.
सह प्रभारियों के नाम का ऐलान
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सह-प्रभारियों के नामों का भी ऐलान किया गया है. पार्टी ने यहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यू और अन्नपूर्णा देवी को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया है.
ये हैं संगठन प्रभारी
पश्चिम यूपी- संजय भाटिया
बृज- संजीव चौरसिया
अवध- सत्या कुमार
कानपुर- सुधीर गुप्ता
गोरखपुर- अरविंद मेनन
काशी- सुनील ओझा
प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के प्रभारी नियुक्त
वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को भी सह प्रभारी बनाया गया है.