बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है I जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दसवीं कक्षा की टॉपर शगुन सिंह ने 673/700(96.1)% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, और हिमाचल प्रदेश में उनीन्स्वां स्थान प्राप्त किया है , धृति शर्मा ने 672/700(96)% अंक लेकर दूसरा स्थान व् हिमाचल में 20वां स्थान, नेंसी ने 671/700 (95.8)% अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान, हिमाचल में 21वां स्थान, महक शर्मा ने 669/700 (95.5)% अंक लेकर विद्यालय में चौथा स्थान व् हिमाचल में 23वां स्थान, लक्षिता ने 661/700 (94.4)% अंक लेकर विद्यालय में पांचवां स्थान व् हिमाचल में 31वां स्थान, भानुप्रिया ने 644/700 (92)% अंक लेकर विद्यालय में छटा स्थान व् हिमाचल में 48वां स्थान, सुमेधा शर्मा ने 629/700 (89.8)% अंक लेकर विद्यालय में सातवाँ स्थान व् हिमाचल में 63वां स्थान, सूर्यांश ने 618/700 (88.2)% अंक लेकर विद्यालय में आठवाँ स्थान व् हिमाचल में 74वां स्थान ,अक्षिता ने 617/700 (88.1)% अंक लेकर विद्यालय में नवमा स्थान व् हिमाचल में 75वां स्थान, राज आर्यन सोनी ने 612/700 (87.4)% अंक लेकर विद्यालय में दसवां स्थान व् हिमाचल में 80वां स्थान प्राप्त किया है I

विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से दस बच्चों ने 600 से ज्यादा अंक हासिल किये है , 20 बच्चों ने 75% से ज्यादा अंक हासिल किये हैं, 39 बच्चों की प्रथम स्थान व् 3 बच्चों ने दूसरा स्थान हासिल किया है I इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बच्चों को व् उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई दी I विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को व विद्यालय के अध्यापकों को बधाई दी है I विद्यालय के समन्वयक रामेश्वर ठाकुर व उप प्रधानाचार्या किरण जोशी तथा मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है तथा उनकी कड़ी मेहनत व लगन की प्रशंसा की व कहा कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम हर वर्ष सराहनीय रहता है ये स्कूल ना केवल अन्य गतिविधयों में जिला भर में प्रथम रहने के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है जिससे विद्यालय व सोलन जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन करता रहा है I