बिलासपुर 22 जून:- पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया
कि जिला बिलासपुर में विभिन्न पुलिस थानों/पुलिस चैकियों में खाना बनाने
व सफाई का कार्य करने के लिए आउटसोर्स आधार पर 9 रसोईएं और 2 सफाई
कर्मचारियों की एक वर्ष के लिए (1 जुलाई, 2020 से 30 जून, 2021) तक भर्ती
की जाएगी। जिसके लिए इच्छुक फर्मों/सेवा प्रदाताओं/ठेकेदारों से 28 जून
तक मोहरबंद टेंडर/कोटेशन आमंत्रित कि गई है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए इच्छुक पंजीकृत ठेकेदार पुलिस अधिक्षक
कार्यालय बिलासपुर से निविदाओं से सम्बन्धित दस्तावेज़ 20 जून से 28 जून
तक किसी भी कार्य दिवस में 10 से 5 बजे तक 500 रुपये फीस जमा करवाकर
प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निविदाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय
में 28 जून सायं 5 बजे तक जमा करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि
सम्बन्धित निविदाएं 29 जून को दोपहर 2 बजे गठित कमेटी द्वारा उपस्थित
ठेकेदारों के समक्ष खोली जाएंगी।