स्वारघाट:- लाल चंद भारद्वाजकेंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन कर्फ्यू के चलते जिला बिलासपुर पुलिस अपनी जिम्मेवारी बड़ी मुस्तैदी से निभा रही हैं। जिला के सभी प्रवेश द्वारों व चोर रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं ताकि जिला बिलासपुर में कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना किसी सूचना के जिला में प्रवेश कर सके। इसी कड़ी में लॉक डाउन कर्फ्यू के दसवें दिन शुक्रवार को जिला बिलासपुर प्रमुख पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने उपमंडल स्वारघाट का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने जिला बिलासपुर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर लगाए गए सुरक्षा नाकों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने इन नाकों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को आदेश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिला की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जरूरी सेवा के साथ जुड़े कर्मचारियों लोगों व किसी बीमारी से पीड़ित या चिकित्सा सुविधा के लिए का रहे मरीजों व उनके साथ जा रहे तामीरदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश व जिला बिलासपुर के लिए प्रवेश करने वाले चोर रास्तों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि उन रास्तों से आने जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पुलिस के जवानों का हाल चाल भी पूछा ताकि उन्हें भी किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने जवानों को निर्देश दिए कि अपनी नैतिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार के दिशा निर्देशों की अवहेलना करने से बचें तथा लॉक डाउन कर्फ्यू के दिशा निर्देशों का पालन करें।