स्वारघाट:- लाल चंद भारद्वाज
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए जिला बिलासपुर की कहलूर एल्युमनी एसोशिएशन बड़ी अहम भूमिका निभाने में लगी हुई है। इनके साथ एक अन्य समाजसेवक दीपक ठाकुर द्वारा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए निरन्तर जागरूक करने का कार्य स्वयं कर रहे हैं। कहलूर एल्युमनी एसोशिएशन द्वारा अब तक सैकड़ों जरूरतमंद लोगों व जो लोग इस लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान लोगों की सेवा में जुटे हैं तथा कई विभागों के कर्मचारियों जो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उन्हें मुफ्त में मास्क बांटने का काम किया गया है। यही नहीं इस संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को फल सब्जी व राशन आदि का वितरण करने में भी आगे आए है। समाज सेवक दीपक ठाकुर ने बताया कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में व सदर में उनकी दो गाडियां दिन रात प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर लोगों को प्रचार द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर लोगों की सेवा में जुटे कर्मचारियों व अन्य समाज सेवकों को मास्क भी बांटे जा रहा है ताकि वो लोग संक्रमण से किसी हद तक बच सके।