बलेरा-साई-बड़ोग पंचायत हुई सैनिटाइज़, बीडीसी सदस्य शशिकांत सहित स्थानीय युवा ने दिया अंजाम

Sharing is caring!

कुनिहार विकास खंड की बलेरा, साई और बडोग पंचायतों में आज सैनिटाइज़शन का कार्य किया गया। जिसे स्थानीय BDC सदस्य शशि कांत कि अध्यक्षता में अंजाम दिया गया। इस दौरान तीनो पंचायतों की दुकानो व पीएचसी सहित बलेरा स्थित चौकी च्योड़ खड्ड को भी सेनेटिज़ किया। साथ ही फेस मास्क भी आबंटित किये.

बीडीसी सदस्य शशिकांत ने कहा कि बलेरा साई बडोग को सैनिटाइज़ किया जिसमे युवाओं का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि कोरोना नियमों का पालन करते रहे और खुद के साथ साथ अपने आसपास के लोगों का भी ख्याल रखे.

इस कार्य में स्थानीय युवाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। युवक मण्डल झुंडला व बलेरा के युवाओं जिनमे प्रवीण शर्मा, गौरव् गुप्ता, हेमराज कायथ व बीरज़ू शामिल रहे। इस दौरान लोगो को आसपास की सफ़ाई बनाने रखने सहित कोरोना नियमों को लागू करते रहने की अपील की गई।