बरोटीवाला में 04 वर्षीय बच्चे का गला दबाकर की हत्या, पुलिस को यौन शोषण का संदेह

Sharing is caring!

बीबीएन: अनवर हुसैन
10 जून, 2021

बरोटीवाला थाना के अधिकार क्षेत्र में एक कमरे से चार वर्षीय बच्चे का शव मिला है। यह बच्चा तीन दिन से गायब था। पुलिस ने इस मामले में एक यूपी के बरेली के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद इसका पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। बरोटीवाला मे यूपी के बरेली जिले के अंबला तहसील की एक महिला बरोटीवाला में रहती थी। मेहनत मजदूर करके महिला अपने पेट पाल रही थी। और इसी महिला का चार वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था। महिला ने अपने स्तर पर पहले बच्चे की तलाश की लेकिन जब नहीं मिला तो उसने बरोटीवाला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मौके पर जा कर पूछताछ की और इस दौरान एक युवक ने बताया कि बच्चे का शव उसके कमरे में है। इस युवक ने अन्य युवकों के साथ बच्चे का गला घोट कर उसे बोरी में बंद कर दिया और अपने ही कमरे में कपड़ों से नीचे छिपा लिया। पुलिस को शक है कि बच्चे को मारने से पहले इसके साथ गलत कार्य हुआ है। इस लिए पुलिस मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में पोसको एक्ट भी लग सकता है।