फार्मासिस्ट की लापरवाही से गर्भवती गाय के पेट में मर गया बछड़ा, मंत्री बोले होगी कार्यवाही

Sharing is caring!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवती का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने पशु पालन विभाग बिलासपुर के वेटनरी में कार्यरत एक फार्मासिस्ट पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से गर्भवती गाय का चेकअप करने का आरोप लगाया है। गाय के पेट मे बछड़े की मौत हो जाती है। जानकारी के मुताबिक मामला 4 सितम्बर का है। बिलासपुर जिला के नमहोल के घोरडी गांव की रहने वाली नेहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने गर्भवती गाय के चेकअप के लिए पशु पालन विभाग के फार्मासिस्ट को बुलाने की बात कही। मगर फार्मासिस्ट ने गाय के गर्भ में पल रहे बछड़े के साथ ज्यादा ही छेड़छाड़ कर दी जिससे उसकी गर्भ में ही मौत हो गयी। यह देख फार्मासिस्ट घर के सदस्यों को बिना बताए ही मौके से फरार हो गया है। वहीं लापरवाही के चलते बछड़े की मौत व गाय की खराब हालत से दुखी होकर युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। युवती ने फार्मासिस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही युवती ने अपनी पोस्ट में गाय की नाजुक हालत को दिखाते हुए मदद की गुहार भी लगाई है।

वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने युवती द्वारा वीडियो बनाकर फार्मासिस्ट की लापरवाही को उजागर करने पर दाद देते हुए लापरवाह फार्मासिस्ट के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है।उन्होंने कहा कि पीड़िता के घर डॉक्टर को भेजकर सफल ऑपरेशन कर गाय की जान बचाने ली गई गई।