प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल किया तैयार, शीतकालीन में अगस्त में होंगी एफए-3 की परीक्षाएं

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन में अगस्त और ग्रीष्मकालीन में नवंबर में एफए-3 की परीक्षाएं होंगी। पहली से आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षाओं का शेड्यूल समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने जारी कर दिया है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में मार्च के दूसरे हफ्ते में व् शीतकालीन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी।

वीरवार को शिक्षा सचिव से मंजूरी मिलने के बाद समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना कार्यालय और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार कर लिया है। रचनात्मक मूल्यांकन (एफए) वन और टू का आयोजन मार्च से जून के बीच हो चुका है। अब अगस्त के तीसरे सप्ताह में शीतकालीन स्कूलों और नवंबर के तीसरे सप्ताह में ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एफए थ्री की परीक्षाएं होंगी। एफए फोर का आयोजन शीतकालीन स्कूलों में अक्तूबर के तीसरे सप्ताह और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में जनवरी के पहले सप्ताह में होगा। सारांशित मूल्यांकन (एसए) वन का आयोजन सर्दियों के स्कूलों में जून में हो चुका है।  एफए और एसए की परीक्षाओं के अंकों को जोड़कर पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम तैयार किया जाएगा।

इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए अंकों की बाध्यता नहीं रहेगी। उधर, तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस वर्ष परीक्षा परिणाम के आधार पर ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा।