बिलासपुर: कहते हैं, इच्छाशक्ति मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी आपदा को भी टाला जा सकता है। इन पंक्तियों की कसौटी पर कोरोना के खिलाफ बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल खरी उतरती हैं। आप यह जानकर हैरान होंगे कि पंचायत प्रधान पिछले 6 दिनों से खुद ही सोडियम हाईड्रोक्लोराइड का छिड़काव स्कूलों, मंदिरों व घरों में खुद कर रही हैं, ताकि पंचायत पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाए।
यही नहीं, अकेले निकलकर लोगों तक मास्क व सेनेटाइजर पहुंचाने का जिम्मा भी उठा रही हैं। पंचायत के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जागरूकता की ऐसी अलख जगाई है कि कोरोना को भी इस क्षेत्र में घुसने से खौफ हो जाएगा। समाजसेविका के तौर पर भी अपनी पहचान रखने वाली सीमा ने अपने क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों की भी एक सूची तैयार कर रखी है, जिन्हें निशुल्क राशन उपलब्ध करवा रही है। इस मुहिम में पंचायत के युवाओं का सीमा को भरपूर सहयोग मिल रहा है। सीमा की इस कोशिश की ग्रामीण जमकर सराहना कर रहे हैं।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि घर-घर जाकर खुद ही छिड़काव करना तो सराहनीय है ही, साथ ही उन्हें सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक करना भी काबिले तारीफ है। ग्रामीण विजय कुमार व डॉ. संजय कुमार इत्यादि का कहना है कि अन्य पंचायत प्रधानों को भी सीख लेनी चाहिए ताकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में देश की जीत हो सके।