प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने की ” चाय-पकोड़ा पार्टी”

Sharing is caring!

नाहन में नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। युवा कांग्रेस ने ने गुन्नूघाट में चाय पकोड़ा का स्टोल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने सबसे पहले कांग्रेस भवन से लेकर गुन्नूघाट तक नारेबाजी की। गुन्नूघाट पर युवाओं ने गैस चूल्हा जलाकर चाय और पकोड़े बनाए। उसके बाद राह चलते हुए लोगो को पकोड़े और चाय बाँटी। साथ ही नारेबाजी करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि आज देश के युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। युवा कोंग्रेस व NSUI के कार्यकर्ता आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे है जिसका कोंग्रेस कमेटी समर्थन करती है। उन्होंने कहा आज सरकारी कार्यालय निजी क्षेत्र के हवाले किया जा रहा है। युवाओं को बेरोजगार कर दिया गया है। देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आज कांग्रेस युवाओं ने मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है।

वीओ 2:- युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने कहा आज देश बेरोजगारी भुखमरी ओर मॅहगाई से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रहे है जो बहुत शर्मनाक विषय है। NSUI जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा आज देश और प्रदेश का युवा रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। जहां 2014 में 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आये थे। लेकिन आज सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है और युवाओं का रोजगार भी खत्म किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा को चेताया कि अगर ऐसे ही युवाओं का शोषण होता रहा तो युवा भाजपा को इसका जवाब देगा।