प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार, 12 अगस्त को सात जिलों में येलो अलर्ट

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 12 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, रविवार को शिमला और पालमपुर में बारिश हुई। चंबा के विकास खंड मैहला की पंचायत बलोठ के चट्टानें खिसकने से चार गांवों के लोगों में अफरातफरी मच गई।
लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थरों की चपेट में कोई नहीं आया। रविवार को प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहा.