प्रदेश में आज से बारिश के अनुमान, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को बारिश के बाद आज यानी सोमवार को मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों ने कल यानी मंगलवार के लिए चार जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 21 सितंबर को कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन चार जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके अलावा सोमवार को प्रदेश में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। शनिवार व रविवार को कई स्थानों पर बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में सोमवार से बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। रविवार को जिला सिरमौर जिले के संगड़ाह में सबसे अधिक 10 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा कांगड़ा में छह, मंडी के बैजनाथ में पांच, मंडी के जोगेंद्रनगर और पालमपुर में चार मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। वहीं बारिश और भूस्खलन से प्रदेश में नौ सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। मंडी जिले में पांच और कुल्लू व शिमला में दो-दो सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।