प्रदेश कांग्रेस प्रभारी संजयदत्त पहुंचे हिमाचल प्रवेशद्वार परवाणू, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत

Sharing is caring!

परवाणू, राजेंद्र मेहरा
कांग्रेस प्रभारी संजयदत्त के हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू पहुचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसौली के अध्यक्ष ठाकुरदास शर्मा के नेतृत्व में टीटीआर चौक पहुचने पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं ओर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नारे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ को स्वागत करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कसौली कांग्रेस के बारे में भी पूछताछ की ओर जल्द कसौली कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होगे।इस अवसर पर प्रदेश इटक प्रदेसाध्यक्ष हरदीप सिंह बाबा,नप अध्यक्ष निशा शर्मा,उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा,पार्षद लखविंदर सिंह,सहित सोलन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेश शर्मा,महासचिव महेंद्र सिंह भगैट परवाणू कांग्रेस शहरी अध्यक्ष रविंदर गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।