भारतीय पुरुष हॉकी टीम की टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को फ़ोन करके जीत की बधाई दी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री के फोन का एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया. कप्तान मनप्रीत सिंह को आए इस फोन कॉल में पीएम उन्हें बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “बहुत-बहुत बधाई, आपको, पूरी टीम को. आपने बहुत गज़ब काम किया है, पूरा देश नाच रहा है. 15 अगस्त को हम सब मिल रहे हैं. मैंने सबको बुलाया है. पूरा देश गौरव कर रहा है.” इस दौरान उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख कोच ग्राहम रीड से भी बात की और उन्हें बधाई दी. वहीं, हॉकी टीम के कप्तान और प्रमुख कोच ने भी टीम को प्रेरणा देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
