पारले कंपनी बांटेगी 3 करोड़ पारले -जी बिस्कुट के पैकेट

Sharing is caring!

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के बीच मशहूर बिस्कुट ब्रांड पारले (Parle) ने सराहनीय कदम उठाया है. पारले ने बुधवार को ऐलान किया कि वह अगले तीन हफ्ते में 3 करोड़ बिस्कुट के पैकेट्स वितरण करेगी. कंपनी ने कहा कि वह सरकारी एजेंसियों के जरिए ये पैकेट्स बांटेगी. Parle यह बिस्कुट जरुरतमंदो लोगों के लिए उपलब्ध कराएगी.

पारले ने कहा कि उसके कारखानों में 50 प्रतिशत लोग ही काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी यह सुनिश्चित करने में लगी है कि उसके प्रोडक्ट्स की बाजार में कमी नहीं होनी चाहिए. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मंयक शाह ने कहा कि हमने सरकार के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है.

3 करोड़ पैकेट्स बांटेगी पारले

उन्होंने कहा कि पारले सरकारी एजेंसियों के जरिए बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट्स बांटेगी. ये पैकेट्स अगले तीन हफ्तों में वितरण किए जाएंगे, यानि हर हफ्ते एक करोड़ बिस्कुट के पैकेट्स बांटे जाएंगे. मंयक शाह ने कहा कि ये बिस्कुट जरूरतमंद लोगों के लिए हैं और हम उन लोगों का पता लगाने में जुटे हैं.

Leave a Comment