पाकिस्तान की जीत पर ‘मारो मुझे मारो’ वाले शख्स ने अब कही ऐसी बात, वीडियो वायरल

Sharing is caring!

टी20 विश्व कप मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी। करीब 29 साल बाद पाकिस्तान को यह कामयाबी मिली है। क्योंकि, इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान ने भारत को नहीं हराया था। इस महामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया भी गुलजार है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जमकर मीम, जोक्स और फनी कटेंट शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग जहां टीम इंडियो को लताड़ रहे हैं, तो कुछ लोग पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जयजयकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में ‘मारो मुझे मारो’ वाले शख्स का वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है। पाकिस्तान की जीत पर मोमिन शाकिब ने गजब के रिएक्शन दिए हैं, जिस पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं।इस बीच ‘वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए, मारो मुझे मारो’ डायलॉग के साथ इंटरनेशनल सेंसेशन बने पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन साकिब एक बार फिर वायरल हो रहे है…

‘ये तो निर्दयता है यार, ये तो जुल्म है यार’

मोमिन इस वीडियो में कहते हैं- अब जाकर हालात बदले हैं. मैं पाकिस्तान के लोगों को मुबारकबाद देना चाहता हूं…. इस टीम का क्या शानदार फोकस है, क्या बेहतरीन माइंडसेट है. एक तरीका होता है हराने का. लेकिन 10 विकेटों से. मतलब ये तो निर्दयता है यार, ये जुल्म है यार. … वहीं, बैकग्राउंड में लोग कहते हैं कि ‘इसको आज मारो. मार ही डालो.’ इसके बाद वहां मौजूद पाकिस्तानी फैंस खुशी से झूमने लगते हैं.