सोलन की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर ने 1अक्तूबर, 2021 को माउंट एवरेस्ट की 8167 मीटर ऊंची धौला गिरी चोटी फ़तेह कर, तिरंगा झंडा लहरा कर इतिहास रच दिया था। ऐसा करने वाली पहली महिला बन चुकी हैं। इस बात को सुनने के बाद उनके गाँव में ख़ुशी का माहौल रहा जिसके बाद वह शनिवार को सोलन पहुंची। उन्होंने अपनी इस कठिन यात्रा के अनुभव को साझा भी किया और मदद करने के लिए आगे आने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया। इस उन्होंने बताया कि उनका अगला टारगेट एवेरेस्ट की चोटी होगा

बलजीत कौर का कहना है कि पिछले अनुभव में उन्हें काफी लोगों का सहयोग मिला लेकिन हर बार उन्हीं से सहयोग लेकर धनराशि जुटाना सही नहीं होगा इसलिए वह अब जब एवेरेस्ट की चोटी को टारगेट बनाकर चलना चाहती हैं तो उन्हें अभी से कोशिश करनी पड़ेगी। सरकार और अन्य नए स्पोंसर्स को ढूंढना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एवेरेस्ट पर जाने के लिए ट्रेनिंग और उपकरणों की भी ज़रुरत होगी। जिसमे 30 लाख रुपयों का खर्चा होगा। उन्होंने बताया कि एवेरेस्ट की ऊंचाई 8847 मीटर हैं और अगले साल के मार्च माह के अंत में इसके लिए निकलना चाहती हैं।