परवाणू में 18 से 44 आयु वर्ग में टीका लगवाने हरियाणा से भी पहुंचे लोग

Sharing is caring!

परवाणू में 18 से 44 आयु वर्ग में कोविड टीकाकरण के लिए युवाओं की भीड़ स्थानीय ईएसआई अस्पताल में उमड़ पड़ी। उक्त आयु वर्ग के जिन लोगो ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड महामारी से सुरक्षा हेतु टीकाकरण किया गया। ईएसआई अस्पताल परवाणू के कार्यकारी इंचार्ज डॉ बीड़ी नेगी ने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण का लाभ लेने के लिए युवा वर्ग ने आसानी से अपना टीकाकरण करवाया जिसके लिए पर्याप्त संख्या में स्टाफ तेनात है। अस्पताल को 100 टीके की डोज प्राप्त हुई है। उक्त टीकाकरण राज्य सरकार के सोजन्य से हो रहा है लेकिन आज जिन लोगो ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाया है उनमें से कई लोग साथ लगते हरियाणा प्रदेश में रहते है जो परवाणू में टीकाकरण करवाने के लिए पहुचे पंजीकरण होने के कारण उनको भी टीकाकरण से मना नही किया गया है ।
ज्ञात हो कि उक्त टीकाकरण प्रदेश सरकार द्वारा प्रयोजित होने के कारण हिमाचल के लोगो को ही इसमे प्राथमिकता मिलेगी इसके साथ हिमाचल में नोकरी कर रहे ईएसआई पंजीकृत कामगार श्रमिक,व हिमाचल के आधार कार्ड धारक भी इसका लाभ ले सकते है ।फिलहाल इस बारे जिला स्वास्थ्य विभाग को बाहरी प्रदेशो के लोगो द्वारा हिमाचल में टीकाकरण करवाये जाने बारे पत्र भेजकर अवगत करवाया गया है ओर इस बारे आ रही दिक्कतों बारे आगामी दिशा निर्देशों का अस्पताल द्वारा इंतजार किया जा रहा है फिलहाल यहां पहुचे सभी पंजीकृत युवाओ का टीकाकरण अस्पताल द्वारा किया जा रहा है।