पंचायत गढ़खल सनावर के प्रधान उप-प्रधान घर द्वार जाकर ले रहे लोगों की सुध

Sharing is caring!

कोरोना के इस दौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनता प्रतिनिधियों पर अपने क्षेत्र के लोगों की बड़ी ज़िम्मेदारी डाली है और पंचायत प्रतिनिधि भी बखूबी अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। इस कड़ी में सबसे पहले हर क्षेत्र का सैनिटाइज़शन होना ज़रूरी है। इस कड़ी में पंचायत गढ़खल सनावर ने पिछले सप्ताह गढ़खल बाजार में सैनिटाइज़शन करवाया। और इसके बाद वार्ड 03 को भी सैनिटाइज़े किया।

पंचायत प्रधान मोना भारद्वाज ने बताया कि उनकी कोशिश है कि हर दिन एक वार्ड सैनिटाइज़ हो। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में पॉजिटिव आने वाले लोगों का भी उचित ख्याल रखा जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि उनकी ज़रुरत की हर चीज़ उन्हें उपलब्ध करवाई जाए।

पंचायत उप प्रधान विपिन गुप्ता ने कहा कि वे ध्यान रख रहे हैं कि किसी को कोई समस्या न हो। और इसके साथ ही सभी को मास्क पंचायत की ओर से वितरित कर रहे हैं।