नाहन 02 जुलाई – जिला सिरमौर के तहसील नाहन के कंडीईवाला में आज एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। गत दिवस 162 सैम्पल्स की जांच में से एक सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
पॉजिटिव आये व्यक्ति की उम्र 36 साल है और वह आर्मी में नौकरी करता है और दिल्ली से 23 जून 2020 को दो अन्य साथियों के साथ टैक्सी के माध्यम से हरियाणा के नारायणगढ़ पहुँचा था। इसके साथ आये व्यक्तियों में एक कांगड़ा का रहने वाला व दूसरा जिला शिमला का रहने वाला है। यह व्यक्ति अपने चाचा की निजी गाड़ी में नारायणगढ़ से बरमापापडी में अपने घर पहुंचा था जहाँ पर उसे होम कवारटिन रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 जून को इसका सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पोजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आये व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।