सोलन में नगर निगम कूड़ा वाहन में तीन क्विंटल दवाइयां बरामद की गई हैं। यह दवाइयां सोलन के पावरहाउस के समीप मिली हैं। वीरवार देर शाम को मिली इन दवाइयों की खेप को सलोगड़ा डंपिंग साइट पर फेंकने की तैयारी चल रही थी। आम तौर पर इस तरह के कचरे को फेंकने या डिस्पोज़ करने का सोलन में कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए बद्दी को चयनित किया गया है। अन्य स्थानों पर ऐसा करने से स्थानीय लोगों व आने जाने वालों को काफी नुक्सान पहुँच सकता था। मामले की सूचना मिलते ही वाहन को मौके पर रोक लिया गया। संबंधित व्यक्ति पर दस हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
मामले में निगमकर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। बीते दो माह पहले भी सोलन माल रोड पर इसी तरह निगम के कूड़ा वाहन से एक्सपायर डेट की दवाइयां पकड़ी गई थीं। जिसके बाद निगम ने नोटिस जारी किए थे। लेकिन कुछ ही समय के बाद अब एक बार फिर से निगम वाहन में मेडिकल दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस बीच नगर निगम सवालों के घेरे में आ चुका है।
नगर निगम आयुक्त आरएल वर्मा ने कहा कि सपरून में पावर हाउस के समीप निगम कूड़ा वाहन में करीब 300 किलो मेडिकल दवा, इंजेक्शन पकड़े गए हैं। सूचना मिलते ही वाहन को पकड़ा गया। वीरवार को कार्यालय में संबंधित व्यक्ति पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही निगम कर्मी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।