HRTC हमीरपुर के ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग की बारीकियां सीख रही 32 वर्षीय महिला अनुराधा ने हैवी ड्राइवर की पहली बाधा पार कर ली है। नादौन में आयोजित ड्राइविंग टैस्ट में अनुराधा ने पहले ही प्रयास में ट्रायल पास कर लिया है। अब तीन वर्ष के अनुभव को लेकर जद्दोजहद की जाएगी, ताकि निगम में ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकें। बता दें कि नादौन में हुई पासिंग के दौरान एमबीआई और एसडीएम नादौन की मौजूदगी में अनुराधा ने ड्राइविंग टैस्ट का ट्रायल दिया और वह पास हो गई। धनेटा क्षेत्र के जसोह गांव से संबंध रखने वाली अनुराधा का हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल (एचटीवी) लाइसेंस बनाने का सपना पूरा हो गया है। इसके लिए अनुराधा ने अपने ट्रैनिंग इंचार्ज शैलेश शर्मा व अजीत कुमार का आभार जताया है।
सोमवार को ड्राइविंग स्कूल में अनुराधा को विदाई पार्टी भी दी गई। अनुराधा ने बताया कि उनका एक ही सपना है कि वह एचआरटीसी की पहली महिला ड्राइवर सीमा ठाकुर की तरह निगम की बस चलाना चाहती हैं। अनुराधा ने बताया कि अगर उसे स्कूल बस या फिर प्राइवेट बस चलाने का मौका मिलता है, तो वह इसमें जरूर हाथ आजमाएंगी।