दो ट्रक टकराये, चालक फंसे लेकिन कोई मदद को नहीं आया आगे

Sharing is caring!

जिला बिलासपुर में घाघस के समीप बागी में दो ट्रकों की टक्कर हो गई जिसके बाद गाड़ियों का नुक्सान हुआ है हालांकि गनीमत यह रही कि ड्राइवर बाल बाल बच गए। लेकिन दुर्घटना के दौरान गाडी में फंस जाने के बाद किसी ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद तक नहीं की। जानकारी के अनुसार एक ट्रक किरतपुर की तरफ जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक बरमाना की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते के एक तरफ खड़े ट्रकों के कारण यह दो ट्रक आपस में टकरा गए।
इस स्थान की अगर बात करें तो अक्सर यहां देखने को मिलता है कि कई ट्रक ड्राइवर रास्ते के एक तरफ अपने ट्रक खड़ा कर देते हैं जिस कारण सड़क की जगह कम हो जाती है और इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस दौरान ट्रक ड्राइवरों ने भी मांग की है कि सड़क किनारे खड़े ट्रकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही उनके साथ इस तरह का हादसा हुआ तो सभी आसपास से गुजरने वाली गाड़ियां उन्हें फंसा देख भी वहाँ से भाग निकले।