दूसरी लहर में काँगड़ा प्रशासन ने लिया बड़ा सबक, तीसरी लहर में लोगों को ऐसे मिलेगी सुविधाएं

Sharing is caring!

धर्मशाला- जिला कांगड़ा प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी लहर के दौरान सामने आई परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कहा है कि तीसरी लहर आती है तो आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए , इसके लिए कांगड़ा केयर नाम से वेबसाइट तैयार की है, जिसे डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति द्वारा शुक्रवार को लांच किया गया। यह वेबसाइट 24 घंटे के भीतर कार्य करना शुरू कर देगी।

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड काल में कहीं न कहीं जानकारी का अभाव रहा है। मरीजों के डाटा, डाक्टर्स के डाटा और रेफरल की सुविधा को कहीं न कहीं एक-दूसरे से नहीं जोड़ा जा सका है जिसको लेकर थोड़ा बहुत कन्फ्यूजन रहा है, ऐसे में प्रशासन की सोच थी कि क्यों न एक इंटेग्रेटिड कोई वेबसाइट बनाएं, जहां मरीज बेड की मांग कर सकें, डाक्टर्स से बात कर सकें, रेफरल की सुविधा ले सकें और यह भी पता कर सकें कि कहां कितने बेड उपलब्ध हैं। इसके लिए अलग-अलग जगह फोन करने की जरूरत न पड़े। इसी के चलते एडीएम कांगड़ा और उनकी टीम ने रिकार्ड एक सप्ताह में कांगड़ा केयर वेबसाइट को तैयार किया है।

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि अभी कोरोना की दूसरी लहर नीचे की ओर जा रही है, लेकिन हो सकता है कि तीसरी लहर की चपेट में भी हम आएं, उस समय ऐसी स्थिति न आए, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है और उसी अनुरूप यह वेबसाइट तैयार की गई है। जिससे कि तीसरी लहर में लोगों को कोई असुविधा न हो, इस वेबसाइट के माध्यम से लोग आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकें।