मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनजातीय क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने जनजातीय भत्ता 450 रुपए से 650 रुपए और शीतकालीन भत्ते को 300 रुपए से 500 रुपए बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री मंगलवार को लाहुल स्पीति के काजा में आयोजित उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कीमो में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने, काजा में अग्निशमन उप-केंद्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजा को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं काजा में लाहुल- स्पीति जिला के लोगों के बीच उपस्थित होकर विकासात्मक परियोजनाओं को क्षेत्र के लोगों को समर्पित करने के लिए इच्छुक थे।
उनके द्वारा रखी गई आधारशिलाओं का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा, ताकि इस जनजातीय जिला के लोग इन विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ उठा सकें। राज्य सरकार प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सुनिश्चित कर रही है कि इन क्षेत्रों की विकासात्मक परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि लाहुल- स्पीति के लोग परिश्रमी और ईमानदार हैं और कठिन पारिस्थितिकी होने के बावजूद संस्कृति और धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों के ‘नौतोड़’ अधिकार से संबंधित मामले पर सहानुभूतिपूर्व विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने विकास की निर्बाध गति को सुनिश्चित किया है। इस दौरान राज्य सरकार ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 4000 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए गए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन करें, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की सभी नीतियों और कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग काउत्थान और कल्याण है।