दाड़लाघाट:-(आशीष गुप्ता)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव दसेरन में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को ट्रक व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट से भराड़ीघाट की ओर जा रहे ट्रक नंबर एचपी-64-5556 व स्कूटी नम्बर एचपी-बी-24-8843 के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई।यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक ने स्कूटी चालक को पास दिया। हादसा शाम पांच बजे के करीब हुआ।मृतकों की पहचान बालकिशन 54 साल व पत्नी कांता देवी 50 साल रूप में हुई है और दम्पति गांव पहोणी, नम्होल ज़िला बिलासपुर के रहने वाले हैं ।खबर लिखे जाने तक मृतको को पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल में भेज दिया है।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है व ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।