दर्दनाक हादसा, गाड़ी के टायर नीचे आया चालक, मिली दर्दनाक मौत

Sharing is caring!


जिला मंड़ी के नाचन के बाढ़ू संजाला सड़क मार्ग पर एक वहान हादसे का शिकार हो गया है। यह हादसा में चालक की मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि वहान के पलट जाने के कारण जीप के टायर के नीचे आने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय चालक कोलू राम उर्फ बंटी पुत्र पुरखु निवासी भरमोठ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कोल राम अपनी गाड़ी लेकर संजाला गया था उसी दौरान जब वह वापिस आ रहा था तो संजाल से कुछ दूरी पर उसकी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। जिसके चपेट में आने से चालक बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीये लोगों को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने चालक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अगामी कर्रवाई शुरू कर दी है

Leave a Comment